सोनौली : सावन एवं बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
सोनौली : सावन एवं बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ।
बुधवार के तीसरे पहर सोनौली कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर सुनौली विजय राज सिंह की अध्यक्षता में 12 अगस्त को सावन माह का अंतिम सोमवार तो उसी दिन बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोतवाल ने भारत के पास सीमा पर स्थित सुनौली कोतवाली पर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान गांव के गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न संस्थाओं के लोगो के साथ एक बैठक किया।
बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों से खुले में कुर्बानी न करने का आह्वान किया और कहां की बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनावे। उन्होंनें कहां की अगर किसी तरह की कोई समस्या हो तो अवगत करावे। त्यौहार के दिन गांव में साफ सफाई रखें। किसी तरह की कोई बात हो तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें, अफवाहों पर ध्यान ना दें।
बैठक में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय तथा गणमान्य नागरिकों में सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह, अफरोज खान, रामानंद रौनियार, विनोद कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश)