सोनौली कस्बे से 17 वर्षीय बालिका लापता, पुलिस हरकत में
सोनौली कस्बे से 17 वर्षीय बालिका लापता,पुलिस हरकत में
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर 12 घनश्याम नगर मोहल्ले से एक 17 वर्षीय बालिका रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। लड़की की नानी ने सोनौली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है ।
खबरों के मुताबिक बुधवार की शाम को 17 वर्षीय बालिका जो नौतनवा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है। जो से बाहर निकली और एका एक लापता हो गई । छात्रा के परिजनों ने काफी खोज तलाश किया किंतु अब तक उसका पता नहीं चल सका।
छात्रा के माता और उसकी नानी ने काफी थक हार के बाद सोनौली पुलिस को तहरीर दिया है।
बता दें कि छात्रा बचपन से अपने नानी के घर रहती है और यहीं से नौतनवा कस्बे के राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज कक्षा 10 की छात्रा प्रतिदिन की तरह स्कूल से आया जाया करती थी। बुधवार को भी स्कूल से आई और कुछ ही देर बाद घर से लापता हो गई। इस संबंध में कोतवाल सोनौली विजय राज सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है । परिजनों ने एक युवक पर संदेह व्यक्त किया है। जिसकी तलाश हो रही है। शीघ्र ही लड़की को तलाश लिया जाएगा।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश)