नौतनवा में सपा के पूर्व विधायक ने स्व० जनेश्वर मिश्र का मनाया जन्मदिन
नौतनवा में सपा के पूर्व विधायक ने स्व० जनेश्वर मिश्र का मनाया जन्मदिन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क
समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र का जन्म दिन आज सोमवार को नौतनवा कस्बे के कुंवर आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
इस दौरान नौतनवा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल मुन्ना सिंह ने कहा कि स्व.जनेश्वर मिश्र राजनीति में छोटे लोहिया के नाम से जाने जाते थे। लोहिया के बाद जो मार्गदर्शन देश की राजनीति में एवं युवाओं को जो संदेश मिश्र ने दिया उसे सपा से जुड़े लोग कभी भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने स्व. जनेश्वर मिश्र के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और कहां की स्व.जनेश्वर मिश्र प्रखर समाजवादी नेता थे और आजीवन गरीबों, शोषितों और पीड़ितों के बारे में चिंतनशील रहे।
समाजवादी पार्टी नौतनवा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी नेता ही नहीं एक बड़े विचारक थे।
प्रधान संघ रतनपुर के अध्यक्ष राजू दुबे कहां की श्री जनेश्वर मिश्र के बताए मार्ग पर चलकर ही पार्टी ने मजबूत आधार बनाया है। इसके उपरान्त नेताओ ने लड्डू बांट कर के उनकी जयंती मनाया।
इस मौके पर संजय सिंह, पप्पू खान, अनिल जायसवाल, संजय तिवारी, मिंटू सिंह, इंसाफ , आजाद, रविन्द्र राजा,संतराम, मुन्नू श्रीवास्तव सहित तमाम समाजवाही नेता गण उपस्थित रहे।