नौतनवां सरस्वती शिशु मंदिर मे छात्र सांसद का हुआ पुनर्गठन

नौतनवां सरस्वती शिशु मंदिर मे छात्र सांसद का हुआ पुनर्गठन

नौतनवां सरस्वती शिशु मंदिर मे छात्र सांसद का हुआ पुनर्गठन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवां कस्बे में स्थित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र सांसद का पुनर्गठन किया गया। पुराने सत्र की कार्य समिति भंग करके नई कार्य समिति का निर्माण उत्साह के साथ किया गया।
छात्र संघ के कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वति की वंदना से की गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक श्री कैलाश नाथ सिंह जी ने की।
कार्यक्रम में बौद्धिक छमता के आधार पर कैबिनेट स्तर के प्रत्याशीयों से क्रमशः प्रश्न पूछे गए। जिन्होंने क्रमशः पांच प्रश्नों का सही जवाब दिया उन्हें उस पद का दायित्व सौंप दिया गया। साथ ही साथ मौलिकता से जुड़े प्रश्न भी किये गए। इस पर शैक्षिक सत्र 2019/20120 के लिये सर्व सम्मति से सत्यम कुमार अध्यक्ष, कार्तिके कशौधन उपाध्यक्ष, अंकुर मिश्रा प्रधानमंत्री, खुशबू प्रजापति छात्र संसद की महामंत्री, राज गौड़ सेनापति, अभिषेक कुमार उपसेनापति के रूप में चयनित किये गए । साथ ही साथ अन्य पदों का निर्वाचन उनकी अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए की गयी। वंदना प्रमुख बहन मुस्कान मिश्रा, अंशिका पाण्डेय, प्रगति सिंह, साक्षी शर्मा, अर्चना जायसवाल आदि ने विभिन्न पद भार ग्रहण किये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जनमेजय सिंह ने कहा पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों की अनतः किरियाओं एवम परिवित्तियों के विकास हेतु व नागरिक बोध, व्यक्तित्व शक्ति के विकास हेतु छात्र मण्डल का गठन किया जाता है।
विजयी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए नव निर्वाचित को पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री सुरेश सिंह, दिवाकर पाण्डेय, शिव प्रसाद मिश्रा, नंदलाल सिंह, अब्दुल कलाम, ओम प्रकाश मिश्रा, अमित मिश्रा, श्यामू यादव, सावन कुमार, आशीष सिंह, सूरज गौड़, कुमारी प्रिया जायसवाल, श्वेता शर्मा, प्रदीप कुमार अग्रहरि, अभषेक वाल्मीकि, अनिता मिश्रा, रविन्द्र विभवकर्मा, कुमारी आयुषी जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, मोनी गुप्ता, जयप्रकाश मिश्र, आस्था मजूमदार, सुनैना, नम्रता वर्मा, प्रेमशीला मिश्रा समेत समस्त कर्मचारी व छात्र छत्राएँ उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे