बच्चें ही देश के कर्णधार —-सुधीर त्रिपाठी

बच्चें ही देश के कर्णधार ----सुधीर त्रिपाठी

बच्चें ही देश के कर्णधार —-सुधीर त्रिपाठी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नन्हे मुन्ने बच्चे ही देश के कर्णधार है। इन्हें जिस सांचे में ढाला जाएगा उसमें ढल जाएंगे।
उक्त बातें शुक्रवार को की दोपहर को सोन नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 माधवराम नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ड्रेस वितरण कार्यक्रम के बतौर
मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी
न०पं०सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बच्चों को ड्रेस वितरण के दौरान कहा कि ड्रेस से बच्चों के अन्दर समानता का भाव झलकता है और भेदभाव खत्म होता है। शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे बच्चे देश के कर्णधार बनते हैं।
श्री त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय के 130 एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 52 बच्चो को ड्रेस वितरित किया। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर आपार खुशी देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान श्री त्रिपाठी ने बच्चों से मध्यान भोजन की जानकारी लेते हुए कई सवाल भी पूछे जिसका बच्चों ने जवाब दिया।
इस मौके पर सविता सोनकर (प्रधानाध्यापिका पूर्व०मा०वि), नीरज गौतम(प्रधानाध्यापक प्रा०वि),सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक,अमीर आलम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, अशुतोष त्रिपाठी,हरिकिशुन यादव, सहित तमाम अभिभावक गण उपस्थित रहें।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे