नहीं चलेगी अब बिजली विभाग की मनमानी—गुडडू खान

नहीं चलेगी अब बिजली विभाग की मनमानी---गुडडू खान

नहीं चलेगी अब बिजली विभाग की मनमानी—गुडडू खान
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही निष्क्रियता गैर जिम्मेदाराना हरकत अब नहीं चलेगी अगर एक माह के अंदर नौतनवा के अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाएं तो हम इस सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा उक्त बातें गुड्डू खान अध्यक्ष आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा ने शनिवार को इंडो नेपाल न्यूज़ से बातचीत में कहीं श्री खान ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से नगर के एक नौजवान व्यक्ति दीपेन्द्र मिश्रा की जान चली गयी इस दुखद घटना को सुन हर व्यक्ति गमगीन व विजली विभाग के खिलाफ गुस्से में है। विधायक अमन मणि त्रिपाठी के निर्देश पर मै विजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता विधुत मनी राम यादव को इस घटना से अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। और लिखा है कि “नगर में जगह -जगह 11000 व 33000 के तार के नीचे जाल लगाया जाय व लोहे के पोलो में बेतरतीब लगे तार से कई बार करेन्ट उतरने से कई जानवरो की जान चली गयी। और उसी से नौतनवा के एक नौजवान व्यक्ति की भी असमय मौत हो गयी ऐसी दशा के लिए विजली विभाग को आमजन द्वारा जिम्मेदार मानते है इन मांगो को एक माह के अन्दर पूरा करने तथा मृतक व्यक्ति के लिए मुआवजे की मांग भी अधिशासी अभियंता से की।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, प्रामोद पाठक,अशोक कुमार,राजकुमार गौड़,राजकुमार चक्रवर्ती, वीरेंदर कुमार, किसमती देवी,विशाल जाय0 आदि लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे