सोनौली बार्डर पर कनाडा से आ रहा नागरिक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर पर कनाडा से आ रहा नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनोली डेस्क:
कनाडा से नेपाल और नेपाल से भारत आ रहे केरला के नागरिक को सोनौली इमीग्रेशन टीम ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है । पकड़े गए व्यक्ति के विरूद्व केरला के जिला एनाकुलम के एक थाने में एक मुकदमा पंजीकृत है। जिसमें उसके नाम से लुक आउट नोटिस जारी था ।
खबरों के मुताबिक सोमवार की दोपहर को थॉमसन स्कारिह निवासी एलवंकुड़ियल पोस्ट पोथोनीकाडा जिला एर्नाकुलम केरला नामक व्यक्ति जिसका उक्त स्थान से पासपोर्ट जारी हुआ है।
केरला के पोथोनीकड एर्नाकुलम थाने में एफआईआर संख्या 407/18 सीआर 288/18 27 मार्च 2018 को 406, 417, 420, 34 आईपीसी धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है। पासपोर्ट नंबर जे 4138043 है। और लूक आउट नोटिस जारी था।
बता। दे की दो साल पहले कनाडा गया था, वहां से कतर से राजधानी दोहा गया, दोहा से काठमांडू नेपाल पहुंचा। नेपाल से सोनौली के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा था।
जिसकी आव्रजन अधिकारियों ने पासपोर्ट जांच की तो उसके विरुद्ध लूक आउट नोटिस जारी था। जिस पर अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर सोनौली पुलिस को सुपुर्द कर केरला पुलिस को सूचना दे दिया है। केरला पुलिस उसे हिरासत में लेने के लिए सोनौली पहुंच रही है।