आतंकी घुसपैठ को लेकर सीमा पर अलर्ट
आतंकी घुसपैठ को लेकर सीमा पर अलर्ट
सदिग्ध व्यक्तियों के खींचे जा रहे फोटो आईडी प्रूफ की हो रही जांच।होटल लॉज सार्वजनिक स्थल बस स्टेशन की हुई सघन चेकिंग ।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली बॉर्डर:
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर खलल पैदा करने भारत नेपाल सीमा के रास्ते आतंकी धुसपेठ की ख़ुफ़िया रिपोर्ट के बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी दो गया है। सीमा सुरक्षा बल के साथ सिविल पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसिया सर्तक हो गयी है।
नेपाल से आने वाले लोगो व वाहनों की डाग स्क्वायड , मेडल डिटेक्टर व मिरर डिटेक्टर से जांच की जा रही है ।
सदिग्ध प्रतीत होने वाले लोगो की फोटो तथा नाम पते एक रजिस्टर में दर्ज करने के साथ उनके आई डी प्रूफ की भी सघनता से जांच किया जा रहा है ।एसएसबी के जवान राष्ट्रिय राजमार्ग पर सरप्राइस चेकिंग तेज कर दिया है। सीमा क्षेत्र के सभी नाको पर जवानो की संख्या बढाते हुए गश्ती तेज कर दी गयी है।
सोमवार को बकरीद के त्यौहार की सुबह मुख्य मार्ग सोनौली सहित बस स्टेण्ड टैक्सी स्टेण्ड, होटल, गेस्ट हाउस के साथ माल गोदामो पर एसएसबी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सघन जांच किया गया।
इस सम्बन्ध में सोनौली एसएसबी कम्पनी कमांडर अमित कुमार ने बताया की स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्यौहार को देखते हुए सीमा पर आपरेसन अलर्ट जारी किया गया है। एसएसबी की पाँच बटालियन द्वारा हर नाको पर गश्ती और चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। सीमा पार से आने वाले देशी विदेशी पर्यटको संदिग्ध लगने वाले लोगो से पूछताछ के साथ कड़ी तलासी लिया जा रहा है।