थाई नागरिक 3 लारव 48 हजार नये पुराने मुद्वाओ के साथ कस्टम के हत्थे चढ़ा

थाई नागरिक 3 लारव 48 हजार नये पुराने मुद्वाओ के साथ कस्टम के हत्थे चढ़ा

 

आई एन न्यूज सोनोाली डेस्क /महराजगंज

नौतनवा कस्टम ने सघन चेकिंग के दौरान बनेलिया मंदिर तिराहे पर एक थाई नागरिक को 3 लाख 48 हजार नए पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार थाई नागरिक सोनौली में स्थित थाई 960 में रहता है। वह कुशीनगर जा रहा था I

खबर के मुताबिक कस्टम इंस्पेक्टर अरविन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उक्त थाई नागरिक संदिध दिखाई दिया जिससे उसके बैग की जामा तलाशी ली गई। इस तलाशी में 2000 के 77 नया नोट कुल 154000, 1000 का पुराना 117 नोट कुल 117000, 500 का पुराना 120 नोट कुल 60000, 10 एवं 100 के पुराने नोट कुल 6000 तथा थाई लैंड की करेंसी 10300 सहित कुल करेंसी 348000 बरामद हुआ। गिरफ्तार थाई नागरिक का नाम फरा पनुवट उदचाइ है।

इस संबंध में कस्टम इंस्पेक्टर अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार थाई नागरिक के बारे में सूचना इनकम टैक्स अधिकारियों को दी गई है उनके दिशा निर्देश के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी। उ०प्र०

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे