नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन ने किया शोक सभा
नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन ने किया शोक सभा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका के कर्मचारी अजमल अन्सारी पुत्र असरारुल हक के असमय मृत्यु पर आज नगर पालिका परिषद नौतनवा कार्यालय में शोकसभा नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ ।
शोक सभा में नगर पालिका के सभी कर्मचारी व सभासदगण उपस्थित होकर दो मिनट का मौन धारण कर उस मृत आत्मा की शांति के लिये परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना किये । तत्त्पश्चात कार्यालय में एक दिन की छूट्टी घोषित कर कार्यालय बन्द कर दी गयी।
शोक सभा में श्री खान ने कहा कि “आज हमने एक कुशल व व्यवहारशील कर्मचारी खो दिया उनके इस दुनिया से चले जाने पर जो शून्यता आयी है उसकी पूर्ति शायद ही हो सके, वही अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने कहा कि “आज पालिका के एक कुशल कर्मचारी के असमय मृत होने पर पालिका परिवार उक्त मृत कर्मचारी के शोकाकुल परिवार के साथ है।
मुख्य रूप से जूनियर इंजीनियर जयराम प्रसाद, इंजीनियर आर0 के0 सिंह,रमाशंकर सिंह (प्रधान लिपिक), सन्तोष श्रीवास्तव, रविकान्त वर्मा, रमेश कुमार, विंध्याचल सिंह, शाहनवाज खान, प्रामोद पाठक,संजय पाठक, मो0 शकील, संजय मौर्या, अशोक कुमार, किसमती देवी, राजकुमार गौड़,डॉ0 जोगिन्दर यादव, संजय पाठक आदि लोग उपस्थित होकर उस मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया।