सोनौली में छापेमारी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद,चार हिरासत में
सोनौली में छापेमारी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद,चार हिरासत में
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने वार्ड नंबर 10 में एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को बड़ी संख्या में पुलिस और एसएसबी के जवान सोओ नौतनवा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 10 निवासी नफीस के घर की घेराबंदी और छापेमारी कर ड्रग्स की एक बड़ी खेप को बरामद करने का दावा किया है ।
ड्रग्स कारोबार के आरोप में पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को अपने हिरासत में ले रखा है। पुलिस के लोग उनसे कड़ी पूछताछ कर रहे हैं।
बरामद ड्रग्स की जांच पड़ताल के लिए ड्रग्स निरीक्षक महराजगंज शिवकुमार मौके पर पहुंच गए हैं और ड्रग्स की जांच करने में जुटे हुए हैं।