नेपाल : लियो क्लब ऑफ़ सिद्धार्थनगर यूथ ने शिव भक्तों को चाय पिलाया
आई एन न्यूज़ नेपाल भैरहवा :
रूपन्देही जिले के भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका के वार्ड
नं.08 बसडीलवा में सामाजिक संस्था लियो क्लब ऑफ सिद्धार्थनगर यूथ ने प्राचीन शिव मन्दिर के प्रांगण में शिव भक्तो को निःशुल्क चाय एवं पानी का वितरण किया।
यूथ क्लब के अध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र महीना सावन के महीने को माना जाता है। सावन के महीने में देवों के देव भगवान शंकर की लोग विभिन्न देवालयों में दूर दूर से गंगा जल लाकर गंगाजल चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हैं और इच्छित फल पाते है। उन्होंने बताया कि यूथ क्लब का मुख्य उद्देश्य एक सुंदर समाज का निर्माण करना, समाज को अन्याय के खिलाफ़ जागरूक करना तथा समाज के पिछड़े एवं असहाय लोगों का सहयोग करना है।
यूथ क्लब के द्वितीय उपाध्यक्ष विकास यादव ने कहा की समाज सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से कार्यक्रम की संयोजक एवं क्लब की सह सचिव हिना तिवारी, शिव मौर्या, राजू गौतम, शैलेश उपाध्याय सहित क्लब के अन्य सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्तिथ रहे ।
संबाददाता : महेश गुप्ता, रुपनदेही नेपाल