सोनौली में छापेमारी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद ,तीन गिरफ्तार
सोनौली में छापेमारी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद ,तीन गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने वार्ड नंबर 10 में नफीस नामक व्यक्ति घर छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को बड़ी संख्या में पुलिस और एसएसबी के जवान ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर सोओ नौतनवा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 10 निवासी नफीस के घर की घेराबंदी और छापेमारी कर ड्रग्स की एक बड़ी खेप को बरामद कर 3 को हिरासत में ले लिया पकड़े गए लोगों में डॉलर नफीस, उनका पुत्र आफताब और उनकी पत्नी सकीना बताई गई है। प्रभारी निरीक्षक सोनौली विजय राज सिंह ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रहा था कि एक व्यक्ति अपने घर से नशे का कारोबार कर रहा है।
उक्त सूचना के पर के आधार पर एसएसबी सोनौली के इंस्पेक्टर अमित कुमार, चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय, ड्रग्स इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक को साथ लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया और नशे के इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद कर तीनों व्यक्तियों को तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।