सीमित परिवार से खुद के साथ देश का भला होगा–पीएम

सीमित परिवार से खुद के साथ देश का भला होगा--पीएम

सीमित परिवार से खुद के साथ देश का भला होगा--पीएम

सीमित परिवार से खुद के साथ देश का भला होगा–पीएम

आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
देश आज अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हर जगह, हर ओर आजादी के जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया है। रोजमर्रा की जिंदगी में सरकारी दखल कम हो,न सरकार का अभाव हो, न दबाव हो।भ्रष्टाचार दीमक की तरह जीवन में घुस चुका है। आबादी को जागरूक और स्वस्थ रखना जरूरी।
उक्त बाते आज गुरुवार को लाल किले पर झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी लालकिले से देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीमित परिवार रखने से खुद के साथ देश का भला होगा। छोटा परिवार रखने वालों से सीखने की जरूरत है। छोटा परिवार रखने वाले सच्चे देशभक्त की तरह है। जनसंख्या विस्फोट पर ध्यान देने की जरूरत है। परिवार को सीमित करने में ही देश का भला है। सरकार ने 10 हफ्तों में ही बड़े फैसले लिए जल जीवन मिशन के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया।
श्री मोदी ने कहां जल जीवन मिशन पर 3.5 लाख करोड़ खर्च करेंगे।जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे।आतंकवाद से लड़ने का मजबूत संकल्प। 370, 35ए की वकालत करने वालों ने इसे स्थायी क्यों नहीं किया। GST से एक देश, एक टैक्स का सपना पूरा हुआ’। जम्मू कश्मीर, लद्दाख के लोगों को नया पंख मिले है।
अनुसूचित जाति, जनजाति को समान अधिकार मिले’। जम्मू कश्मीर में महिलाओं को पूरा अधिकार मिलने चाहिए। 370 की वकालत करने वालों से देश पूछ रहा है सवाल- मोदी 370 को कुछ लोग तराजू से तौलते हैं। जो 70 साल में नहीं कर पाए हमने 70 दिन में किया।
70 साल की व्यवस्था ने अलगाववाद, आतंकवाद को जन्म दिया। हम समस्याओं को ना टालते हैं, ना पालते हैं। सती प्रथा खत्म कर सकते हैं तो तीन तलाक क्यों नहीं। मुस्लिम बहनों को हक देने में हम हिचकते नहीं। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक का डर जीने नहीं देता था। ‘मुस्लिम बहनों के सिर पर तीन तलाक की तलावर लटकती थी’ आज सामान्य नागरिक का स्वर, देश बदल सकता है। 2019 का चुनाव जनता ने लड़ा और सबका साथ, सबका विकास का मंत्र लेकर चले थे। 2014 से देशवासियों में निराशा थी। तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली । आतंक से जुड़े कानूनों में हमने बदलाव किए। 370 का हटना, पटेल के सपने के साकार होने जैसा है। अनुच्छेद 370, 35ए को हटाया गया। देश के विकास में योगदान करने वालों को नमन।
PM नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी और पीएम मोदी ने लालकिले पर अपना संबोधन शुरू किया।सीमित परिवार से खुद के साथ देश का भला होगा--पीएमसीमित परिवार से खुद के साथ देश का भला होगा--पीएमसीमित परिवार से खुद के साथ देश का भला होगा--पीएम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे