नौतनवा:गांधी चौक पर फहराया गया सबसे बड़ा और ऊंचा राष्ट्रध्वज
नौतनवा:गांधी चौक पर फहराया गया सबसे बड़ा और ऊंचा राष्ट्रध्वज
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नौतनवा के गांधी चौक के ऐतिहासिक स्थल पर नौतनवा, सहायक कमांडेंड एसएसबी 66वी बटालियन वरजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव,अजीत मणि त्रिपाठी व नायला खान ने जिले का सबसे ऊंचा व सबसे बड़ा राष्ट्रध्वज फहराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक गुड़डू खान ने कहा कि “आज जिले का सबसे ऊँचा व सबसे बड़ा राष्ट्रध्वज विश्व छितिज पर शान से लहरा रहा है जिसे देख हिंदुस्तान के हर नागरिक के अन्दर देश भक्ति का जज्बा हिलोरे मारेगा, वही सहायक कमांडेंड, क्षेत्राधिकारी नौतनवा व श्री मणि ने कहा कि गुड़डू खान द्वारा देश हित मे किये गए इस कार्य की जितनी भी सराहना किया जाय कम है । इसके लिए हम उन्हें बधाई देते है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, व्रिजेश मणि त्रिपाठी, बन्टी पाण्डेय, रामनारायन गौतम, राजकुमार गौड़, राजेन्द्र जाय0, खुर्शेद आलम,सद्दाम हुसैन,अनुज राय, रामबृक्ष प्रसाद,पप्पू जायसवाल,अनिल जायसवाल, किसमती देवी, गुड़डू अन्सारी, सूनील जायसवाल, संजय मौर्या, अनिल मद्धेशिया के अलावा हजारों लोगों ने तिरंगे को सलामी दिया गया।