अटल जी लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे–गुड्डू खान
अटल जी लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे–गुड्डू खान
गुड्डू खान ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन किया अर्पित।अटल बिहारी वाजपेई की आज मनायी गयी पहली पुण्यतिथि।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज शुक्रवार को पहली पुण्यतिथि मनाया गया। आज पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। विगत एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन उनकी लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था,आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नौतनवा स्थित अटल चौक पहुचकर मान0 अटल विहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज के अलावा लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्द शिल्पी को कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करता रहेगा। इस पुण्यात्मा को हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, व्रिजेश मणि त्रिपाठी, राजेश ब्वाएड, प्रमोद पाठक, धीरेन्द्र सागर, किसमती देवी, सुन्दर तिवारी, सूनील जाए0, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।