पूर्व मेयर ने एसएसबी जवानों को राखी बाध लिया सुरक्षा का वचन
पूर्व मेयर ने एसएसबी जवानों को राखी बाध लिया सुरक्षा का वचन
आई एन न्यूज सोनोली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर गोरखपुर की पूर्व मेयर डा.सत्या पांडेय व मनीषा चतुर्वेदी एसएसबी के प्रभारी सेनानायक ए.के तिवारी, कंपनी कमांडर अमित कुमार सहित दर्जनों जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर देश की रक्षा सुरक्षा का वचन लिया ।
बता दें कि शनिवार की दोपहर को भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर डा.सत्या पांडे पहुंची और एसएसबी के प्रभारी सेनानायक के कलाई पर विधि विधान के साथ राखी बाधकर उनसे देश सेवा का बचन लिया। इस मौके पर तमाम एसएसबी जवान उपस्थित रहे।
सोनौली बॉर्डर महाराजगंज उत्तर प्रदेश