नेपाल: नारायण घाट राजमार्ग पर विदेशी सैलानी फसे, बही सड़क
नेपाल: नारायण घाट राजमार्ग पर विदेशी सैलानी फसे, बही सड़क
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में इन दिनों हो रही भारी बारिश से नवलपरासी जिले में अरुण खोला पुल के पास बनाई गई डायवर्जन सड़क बाढ़ में बह गई है।
इससे बुटवल-नारायणघाट राजमार्ग पर आवागमन ठप है। सैकड़ों की संख्या में विदेशी सैलानीयो के फंसे होने की खबर हैं। जिससे स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे की नवलपरासी जिले के महेन्द्र राजमार्ग पर बना अरुण खोला पुल पांच दिन पहले ट्रक की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया था। आवागमन को बहाल रखने के लिए पुल के समीप डायवर्जन सड़क बनाई गई थी। यह राजमार्ग पोखरा, काठमांडू, चितवन, काकड़भिट्ठा आदि नेपाल के प्रमुख कस्बों को जोड़ता है।
रविवार को हुए भारी बारिश से यह वैकल्पिक सड़क बह गई।
नवल परासी जिले ने पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि राजमार्ग पर आवागमन बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है काम कर रही हैं। उम्मीद है कि शीघ्र ही राजमार्ग पर आवागमन शुरू हो जाएगा।