सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह जानें क्या है मामला
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह जानें क्या है मामला
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: इस समय सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक सूचना से गोरखपुर मंण्डल के कई जिलो में लोग कई दिनों से चर्चाओ का बजार गर्म हैं। परिवार व बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित होने के साथ ही हर अजनबी को संदेह की नजर से देख रहे हैं। भ्रामक सूचना का प्रचार-प्रसार तेजी से होने की वजह से पुलिस प्रशासन भी परेशान है। इस समय वाट्सएप ग्रुपो पर तेजी से शेयर हो रहे मैसेज में लिखा है कि भिखारी के वेष में 500 लोग निकले हैं। यह लोग घर व रास्ते में अकेले मिलने वालों का कलेजा और किडनी निकाल लेते हैं। खोराबार क्षेत्र में गिरोह के सात सदस्य पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ में पता चला कि टोली में महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं, जिनके पास हथियार हैं। आधी रात को किसी भी वक्त पहुंचते हैं। बरगदवा, गोरखनाथ, तारामंडल और खोराबार क्षेत्र के लोग खास तौर से सचेत रहें। कृपया दरवाजा न खोले। अपनी सुरक्षा अपने हाथ, सावधान रहें। सौजन्य से गोरखपुर पुलिस। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही सूचनाएं भ्रामक व अफवाह है। पुलिस ने ऐसे किसी गिरोह को नहीं पकड़ा है। शहर के लोग सावधान जरूर रहें लेकिन इस तरह की अफवाह से बचें। किसी भी मोहल्ले या कॉलोनी में अगर कोई भी संदिग्ध महिला या पुरुष दिखाई दें तो इसकी सूचना डायल 100 या नजदीकी पुलिस थाने पर दें।