सोसाइटीऑफ ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर के पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

सोसाइटीऑफ ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर के पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

सोसाइटीऑफ ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर के पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथसोसाइटीऑफ ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर के पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोसाइटी ऑफ ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर नेपाल के पदाधिकारियों की एक आम सभा आज दोपहर को भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा के बेलहिया कस्बे में स्थित एक होटल के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
शनिवार को उक्त आम सभा में बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों के उपस्थिति में सोसाइटी ऑफ ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर नेपाल के पदाधिकारियों
के नाम की घोषणा की गई ।
सर्व प्रथम अध्यक्ष को प्रदेश न०5 के माधव कुमार ने सोसाइटी अध्यक्ष को शपथ दिलाई ।
संजय बजिमय अध्यक्ष रूपंदेही ने शपथ लेने के उपरांत उन्होंने अपने कमेटी के 13पदाधिकारियों समेत कुल 15 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि नेपाल भारत मैत्री समाज के अध्यक्ष डॉ शांत कुमार शर्मा ने कहा कि सोनौली बॉर्डर पर्यटको के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है। किंतु बॉर्डर पर तमाम समस्याएं है। जिसके कारण पर्यटको को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे हम सबको मिलकर दूर करना होगा।
प्रदेश नंबर पांच के माधव कुमार ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहां की यह संगठन निश्चित रूप से सराहनीय कार्य करेगा।
रवि शर्मा ने कहा कि यह संगठन काफी सक्रिय है और पर्यटकों के लिए विशेष रुप से कार्य करेगा।
शपथ लेने वाले पदाधिकारियों में
वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री चंद गुप्ता, लीलामणि शर्मा महासचिव दुर्गा प्रसाद भंडारी अमृत पोद्दार, कोषाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, रवि कुमार बानिया, दीपिका कार्की, विक्रम गुरूंग, पूर्ना पोखरेल, दिनेश मल्ल, गोपाल श्रेष्ठ सहित 15 व्यक्तियों की समिति में पदेन सलाहकार समिति में चेतन पंत, मनोरंजन शर्मा, शिवप्रसाद को कानूनी सलाहकार नामित किया गया।
नवागत अध्यक्ष संजय बजिमय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हम सभी को पर्यटन के बढ़ावे के लिए कार्य करना होगा । बॉर्डर की तमाम समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसे सुलझाना होगा तभी नेपाल में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे