कानपुर से भटकी बालिका पहुंची सोनौली बार्डर, पकड़ी गयी
कानपुर से भटकी बालिका पहुंची सोनौली बार्डर, पकड़ी गयी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर कानपुर से भटक कर पहुंची एक 12 वर्षीय बालिका को मानव सेवा संस्थान के कार्यकत्रियों ने रोक लिया और और उसे सोनौली पुलिस के माध्यम से चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है। शनिवार की दोपहर को नेपाल से भटकती हुई एक बालिका भारतीय सीमा में आ रही थी। जिसे सोनौली बॉर्डर के भारत द्वार के नीचे बैठी मानव सेवा संस्थान सेवा की कार्यकत्रियों ने रोक कर उससे जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह 3 दिन पहले कानपुर से भटक कर नेपाल चली गई थी । वह भूख से बिलख रही थी इस दौरान उसने होटल में काम करके अपना पेट भरा। होटल स्वामी उसे गाली देता था जिसके कारण वह भागकर आज भारतीय सीमा में आ रही थी ।
बालिका ने अपना नाम पूजा तथा पिता का नाम हरिहर असमेर कानपुर बांग्ला चौराहा बताया है। उसने यह भी बताया है कि उसके पिता फालिज के शिकार हैं और माता की मौत हो चुकी है।
मानव सेवा संस्थान की कार्यकत्रियों ने चाइल्डलाइन को फोन कर उन्हे अवगत कराया। चाइल्डलाइन के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर उससे पूछताछ के बाद उसे उसके घर भिजवाने के प्रयास में जुट गये है।