नौतनवा: एसएसबी ने एक तस्कर को दबोचा, माल बरामद
नौतनवा: एसएसबी ने एक तस्कर को दबोचा, माल बरामद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II की 66 वी वाहिनी जोगियाबारी की टीम ने गश्त के दौरान कुरवाघट के पास नेपाल से भारत में तस्करी के समान की एक खेप लेकर भारतीय सीमा में आ रहे एक युवक को पकड़ कर उससे पूछताछ किया तो उसकी निशानदेही पर 445 किलोग्राम काली मिर्च , 296 किलोग्राम नेपाली मटर बरामद कर उसे हिरासत मे लिया।
खबरों के मुताबिक शनिवार की दोपहर को पकड़े गए तस्कर ने एसएसबी टीम को पूछताछ में अपना नाम सूरत यादव 39बर्ष, पिता- हरि लाल यादव, ग्राम- कुरवा खुर्द,पोस्ट-नई कोट, थाना कोलुही जिल्ला-महराजगंज बताया है। बरामद काली मिर्च, नेपाली मटर, साइकिल सहित युवक को कस्टम कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया गया है।