नौतनवा भाजपा कार्यालय के बगल में शराब बार पर पुलिस का छापा
नौतनवा भाजपा कार्यालय के बगल में शराब बार पर पुलिस का छापा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे की अस्पताल चौराहे के निकट भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बगल में एक लंबे समय से चल रहे अवैध शराब बार पर पुलिस ने छापा मारने का जहमत आज उठाया है।
बताया गया है कि पुलिस ने जिस समय छापामारी किया है उस समय करीब एक दर्जन लोग शराब और कबाब का आनंद उठा रहे थे। चर्चा है कि पुलिस ने भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है। किंतु अभी तक पुलिस कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस के रहमो करम पर एक लंबे समय से शराब बार चल रहा था। जिस पर आज शनिवार की देर रात को की गई छापेमारी की कार्रवाई किसी के गले नहीं उतर उतर रहा है। लोगों का कहना है यह छापेमारी मात्र एक दिखावा है।
फिलहाल नौतनवा पुलिस छापेमारी के संबंध में अभी कुछ भी बताना नहीं चाहती है।
हालांकि इस खबर की किसी जिम्मेदार अधिकारी नेे अभी तक पुष्टि नहीं किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।