नौतनवा में महिला से दुष्कर्म, लगाई आग
नौतनवा में महिला से दुष्कर्म, लगाई आग
इंडो नेपाल न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड न०5 परसोहिया मुहल्ले में एक विवाहिता महिला अपने साथ हुए ब्लातकार और लोक लज्जा के डर से अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़कर अपना कमरा बंद कर आग लगा लिया किंतु मोहल्ले वालों के प्रयास से महिला को पूर्ण रुप से जलने से बचा लिया गया और नौतनवा के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है।
खबरों के मुताबिक परसोंहिया मोहल्ला निवासी सोनम पत्नी मनीष अपने घर को छोड़कर अपने प्रेमी सोनू के साथ कहीं चली गई। उसका प्रेमी शनिवार की देर रात को उसके पूर्व पति मनीष के घर लेकर पहुंचा । मनीष का घर बंद था उसके घर का ताला तोड़कर उसे उसके घर में रख कर उसके साथ पूरी रात जबरिया दुष्कर्म किया और घर के अन्दर रखे दो बाकस को तोड़ कर रुपये पैसे भी ले गया और कहां की कमरे में बंद करके रहो और किसी से कुछ मत कहना । प्रेमी के इस व्यवहार से दुखी पिडिता ने रविवार की सुबह करीब आठ बजे अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली और जब वह जलने लगी तो शोर हुआ और पड़ोसीयो ने उसे जलने से बचा लिया। फिर भी महिला का दोनो पैर जल गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है। जली हुई महिला ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)