धन्यवाद: मुझे ही समझने में कुछ भूल हुई–थानाध्यक्ष नौतनवा
धन्यवाद: मुझे ही समझने में कुछ भूल हुई–थानाध्यक्ष नौतनवा
बौखलाई पुलिस:नौतनवा पुलिस मीडिया ग्रुप से आधा दर्जन पत्रकारों को किया बाहर।
थानाध्यक्ष नौतनवा ने पत्रकारों को रिमूव करने से पहले अपने पोस्ट पर यह लिखा है कि धन्य हो लेखनी ! धन्यवाद: मुझे ही समझने में कुछ भूल हुई।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के पर्दाफाश में फेल पुलिस तस्करी के मामले में मैनेज का खेल की चर्चा सुर्खियों में आने और उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद नौतनवा पुलिस बौखला गई है। बौखलाहट इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस ने नौतनवा मीडिया पुलिस ग्रुप से तमाम पत्रकारों को रिमूव कर दिया है।
बता दें कि नौतनवा पुलिस इन दोनों अपने करतूतों को लेकर खासा चर्चा में हैं। नौतनवा के गांधी चौक के पास पकड़े गए । जुआरियों के फड़ से तथा उनके जामा तलासी में बरामद मोटा मुद्रा कहां गया यह किसी को पता नहीं चल पाया। इसकी चर्चा अभी होती इसके पहले पुलिस ने एक और गुल खिला दिया । विदेशी कॉस्मेटिक सामानों की बड़ी खेप पकड़ कर पुलिस थाने लाई और थाने से छोड़ दिया। यह मामला जब अखबारों की सुर्खियों में आने लगा तो स्थानीय पुलिस की बेचैनी बढ़ गई।
ईमानदार पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान उक्त मामले को गंभीरता से लिया और उक्त मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नौतनवा को सौंपी गई। क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बड़े ही बारीकी से जांच कर अपनी रिपोर्ट पुलिस कप्तान को भेजे जाने की खबर है।
रिपोर्ट स्थानीय पुलिस के विरोध में होना मानकर गाज गिरना तय मानते हुए पुलिस बौखला गयी जिसका दुष्परिणाम आज देखने को मिला है।
थानाध्यक्ष नौतनवा गजेंद्र राय ने कार्यभार संभालते ही पुलिस और मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था समाचारों को आदान प्रदान करने के लिए। पत्रकारों द्वारा लगातार हो रही चोरियों की घटना का पर्दाफाश करने में नाकाम पुलिस जुआरियों के साथ मैनेज का खेल और थाने से विदेशी कॉस्मेटिक सामानों का छोड़े जाना जैसे इन खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करना इनकी बेचैन बढ़ा दिया और आज थानाध्यक्ष नौतनवा
अपनी खींच मिटाते हुए तमाम पत्रकारों को नौतनवा पुलिस मीडिया ग्रुप से बाहर कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से पत्रकारों में काफी आक्रोश है।
बता दें कि थानाध्यक्ष नौतनवा ने पत्रकारों को रिमूव करने से पहले अपने पोस्ट पर यह लिखा है कि धन्य हो लेखनी !
धन्यवाद मुझे ही समझने में कुछ भूल हुई।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश