शाहजहांपुर: भीषण सड़क हादसा, 16 की मौत
शाहजहांपुर: भीषण सड़क हादसा, 16 की मौत
आई एन न्यूज शाहजहांपुर डेस्क: नेशनल हाईवे के जमुका दौराहा के पास अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो और मैजिक को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही ट्रक पलट गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक की मौत की संभावना जताई जा रही है।
हादसे में 16 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में 13 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्ची बताई जा रही है। जिला अस्पताल में शव पहुंचाए जा रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस स्थित काबू करने में लगी हुई है।