सोनौली: कुनसेरवा के संतोष साहू चौराहे से लापता

सोनौली: कुनसेरवा के संतोष साहू चौराहे से लापता

सोनौली: कुनसेरवा के संतोष साहू चौराहे से लापता,तलास में जुटी पुलिस
इंडो नेपाल सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा के पाठक टोला निवासी संतोष साहू बीते शाम को रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। उनके पिता ने सोनौली कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे संतोष साहू नौतनवा से बाजार करके अपने घर आए और वहां से कुनसेरवा चौराहे पर गए। चौराहे से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। संतोष के पिता राम नारायन साहू सोमवार की शाम से ही काफी खोज तलाश किए किंतु संतोष का कहीं पता नहीं चला और अंत में थक हार कर संतोष के पिता ने सोनौली पुलिस संतोष के गायब होने की सूचना दिया है । जिसमें उन्होंने लिखा है संतोष अपने एफजेड बाइक से निकले और पता नहीं चला । उन्होंने अपने पुत्र के अपहरण और हत्या की आशंका व्यक्त किया है ।

इस संबंध में प्रभारी कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया कि संतोष साहू के गायब होने की सूचना मिली है पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
बता दें कि संतोष साहू एक हत्या के मामले में काफी दिनो तक जेल में रहे है।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे