सोनौली: कुनसेरवा के लापता संतोष साहू की मिली शव

सोनौली: कुनसेरवा के लापता संतोष साहू की मिली शव

सोनौली: कुनसेरवा के लापता संतोष साहू की मिली शव
इंडो नेपाल सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा के पाठक टोला निवासी संतोष साहू की बुधवार को तीसरे पहर कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के करमैनी घाट के पास लाश मिलने की खबर है पुलिस मौके पर पहुंचकर उनके लाश को अपने कब्जे में ले लिया।
बता दे की सोमवार सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे संतोष साहू नौतनवा से बाजार करके अपने घर आए और वहां से नौतनवा की तरफ चले गए और रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। संतोष के पिता राम नारायन साहू सोमवार की शाम से ही काफी खोज तलाश किए किंतु संतोष का कहीं पता नहीं चला और अंत में थक हार कर संतोष के पिता ने सोनौली पुलिस को संतोष के अपहरण और हत्या की अशांका जताते हुए सूचना दिया । सूचना के बाद सुनौली पुलिस हरकत में आ गए और संतोष साहू की तलाश में जुट गए कभी खुश तलाश के बाद बुधवार की शाम को संतोष की लाश कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के करमैनी घाट के पास मिलने की खबर है बताया गया है कि संतोष कैलाश के साथ उसके मोबाइल से की गई है संतोष कैलाश से दुर्गंध आ रही थी दुर्ग अंतर किसी ग्रामीण ने देखा और पुलिस को सूचना दी फिलहाल सोनाली पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे