बहु बोली–शौचालय नहीं तो ससुराल नहीं
बहु बोली–शौचालय नहीं तो ससुराल नहीं
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: एक नई नवेली बहू ससुराल से इसलिए नाराज होकर अपने मायके चली गई, क्योंकि उसके घर में शौचालय ही नहीं है।
यह वाकया कुशीनगर जिले के विशुनपुरा ब्लाक के डिबनी गांव का है। बहू ने चेताया है कि जब तक शौचालय नहीं बन जाता वह ससुराल में कदम तक नहीं रखेगी। उसके इस फैसले पर न सिर्फ परिवार बल्कि गांव के लोग भी सन्न हैं। परिजनों के समझाने के बाद भी उसने अपना फैसला नहीं बदला और बुधवार की देर शाम ससुराल छोड़ दिया।
बताया गया है कि तीन माह पहले शादी हुई है। विशुनपुरा विकास खंड के नरहरिया के टोला डिबनी निवासी प्रद्युम्न का विवाह 18 मई को रामनगर मिश्रौली निवासी श्रीकिशन दयाल की बेटी सुनीता चौहान के साथ हुआ था। सुनीता इंटरमीडिएट तक पढ़ी है। विवाह के पूर्व ही उसने शर्त रखी थी कि ससुराल में शौचालय बनने के बाद ही वहां जाएगी। ससुराल के लोगों ने वादा भी किया था कि शादी के तुरंत बाद बनवा लेंगे। तीन माह बीतने के बाद भी शौचालय नहीं बनने से उसे शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था। इन्हीं दिक्कतों के कारण उसने ससुराल छोडऩे का फैसला कर लिया और अपने मैके चली गयी।
(गोरखपुर उत्तर प्रदेश)