कक्षा 8 की छात्रा का अपहरण, शिक्षक व प्रबंधक समेत छ‍ह पर मुकदमा

कक्षा 8 की छात्रा का अपहरण, शिक्षक व प्रबंधक समेत छ‍ह पर मुकदमा

कक्षा 8 की छात्रा का अपहरण, शिक्षक व प्रबंधक समेत छ‍ह पर मुकदमा
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
कुशीनगर के कसया थानाक्षेत्र के बतरडेरा में बुधवार की सुबह कक्षा आठ की एक छात्रा का अपहरण उसी स्‍कूल के शिक्षक ने कर लिया। वह परसौनी मुकंदहां गांव में आरजी पब्लिक स्कूल की छात्रा है। पुलिस ने अपहृत छात्रा के पिता संतोष कुशवाहा की तहरीर पर प्रबंधक, शिक्षक अजय पटेल उसके भाई बिहारी पुत्रगण कन्हैया, सुनील, राहुल व सोनू पुत्र बिहारी सभी निवासी ग्राम पिपरा पटेलनगर पर मुकदमा दर्ज किया है।
लोगो का कहना है क‍ि छात्रा घर से साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी, पर रास्ते में सपहां प्रेमनगर रजवाहा (नहर) के किनारे साइकिल व बैग फेंका पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित शिक्षक से मोबाइल पर बात की तो वह भिन्न लोकेशन बताता रहा। बाद में उसने स्विच आफ कर लिया।
प्रबंधक व अपहरण के आरोपी के परिजनों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है और पुलिस टीम अपह्त छात्रा की बरामदगी व आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने में जुट गयी है।
(कुशीनगर उत्तर प्रदेश)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे