नौतनवा में स्वच्छता जागरूकता के लिए समिति का गठन: गुड्डू खान
नौतनवा में स्वच्छता जागरूकता के लिए समिति गठन: गुड्डू खान
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा में गठित स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति की जागरूकता बैठक आज नगर पालिका परिषद नौतनवा के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई।
बैठक मे नगर के पच्चीसों वार्डो से 10-10 व्यक्तियों को प्रोत्साहन समिति में विभीन्न पदों के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष तीन कार्यकारिणी सदस्य व एक वरिष्ठतम सफाई कर्मी और निकाय का एक समन्वयक नामित किया गया है। इनके कन्धों पर अपने अपने वार्डवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उनसे जागरूकता फैलाने में अपेक्षा रहेगी।
इस मौके पर प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों को जागरूक करते हुए श्री खान ने कहा कि “सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता को अमली जामा पहनाने में लगी हुई है। इस योजना को सफलता के शिखर तक पहुचाने के लिए आप सभी की नियुक्ति विभीन्न पदों पर हुई है, इसलिए आपको दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा।
जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) कृष्ण गोपाल गुप्ता ने अपने अनुभवों से सभी को जागरूक करते हुए कहा कि “आज आप जिस जिम्मेदारी के साथ वार्ड में उतरने जा रहे है वो कार्य सीधे हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से जोड़ता है,अब आप यकीन नही करेंगे कि आप हिंदुस्तान के कितने महत्वपूर्ण सदस्य है।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि “आज के समय मे कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता इस स्थिति में आपका कार्य और महत्वपूर्ण हो जाता है जब कोई भी कार्य देश हित से जुड़ा हो,
बैठक में मुख्य रूप से शाहनवाज खान, व्रिजेश मणि त्रिपाठी, किसमती देवी, स्वच्छ भारत मिशन नगर प्रभारी रमेश कुमार, वार्ड समन्वयक श्रवण कुमार, उषा, राजकुमार गौड़, सरस्वती, रीता, कौशिल्या, मीना, सरोज, प्रमोद पाठक, अजय श्रीवास्तव, ध्रुप चंद,जगदीश, प्रदीप, अवधेश मणि,शादाब अन्सारी, कमला सिंह, मोहन लाल, रमेश कुमार,वीरेन्द्र शर्मा सुनील कुमार गौड़,सफाई प्रभारी गोविन्द प्रसाद,सफीक सफाई नायक आदि सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।