उर्जा मंत्री ने सोनौली न०पं० की समस्याओ का लिया संज्ञान,कार्यवाही शुरू
उर्जा मंत्री ने सोनौली न०पं० की समस्याओ का लिया संज्ञान, कार्यवाही शुरू
बिना किसी बाधा के मिलेगी 20 घंटे बिजली, जर्जर तारों को बदलने के लिए शुरू हुआ सर्वे।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
उर्जा मंत्री ने सोनौली न०पं० की समस्याओ को संज्ञान में ले लिया है और उस पर कार्यवाही भी शुरू हो गयी है। नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष का प्रयास और भागदौड़ रंग लाया है। अब सोनौली नगर पंचायत को शीघ्र ही बिना किसी बाधा के 18 से 20 घंटे बिजली मिलेंगी।
बता दे की भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान नगर पंचायत सोनौली में खराब विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल करने के लिए सुधीर त्रिपाठी ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से शिकायत किया था । जिसका ऊर्जा मंत्री ने अब संज्ञान ले लिया और इस माह से सोनौली परिक्षेत्र के जर्जर पड़े तार केविल बदल कर 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का निर्णय लिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने नगर पंचायत में खराब विद्युत आपूर्ति को लेकर काफी दिनों से संघर्ष करते आ रहे हैं । जिसका परिणाम रहा कि नगर पंचायत के कई ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि हुआ। सैकड़ों विधुत पोल भी लगाए गए कुछ तारों को भी बदला गया। किन्तु 25 वर्षो से जर्जर पड़े तार के कारण अक्सर विद्युत आपूर्ति ठप हो जाता है। इसको लेकर उन्होंने ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मिलकर इस समस्या से उन्हे अवगत कराया और उन्होंने एक मांग पत्र भी भेजा था की नगर पंचायत क्षेत्र में कम से कम 2 अस्थाई विभागीय लाइनमैन की तैनाती हो, सोनौली की विद्युत आपूर्ति उपखंड सोनौली से अलग लाइन बनाकर देहात से मुक्त किया जाय, अवर अभियंता विद्युत नगर पंचायत सोनौली में निवास करने तथा जर्जर केबिल तार व अन्य खराब विद्युत उपकरणों को मास्टर प्लान बनाकर बदलने और सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र को 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग किया था। जिसका ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान ले लिया है और विद्युत अधिकारियों द्वारा जर्जर विद्युत केबल तार को बदलने के के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो गया है, शीघ्र सोनौली नगर पंचायत को बिना किसी बाधा के 18 से 20 घंटे बिजली मिलेगी ।
उक्त खबर की पुष्टि विद्युत विभाग के एसडीओ नौतनवा ने भी किया है। (महाराजगंज उत्तर प्रदेश