सोनौली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
सोनौली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ।
रविवार के तीसरे पहर सोनौली कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली ने किया जब कि
बैठक का संचालन राजू साव क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने किया।
बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों से मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील क्षेत्राधिकारी नौतनवा करते हुए कहा कि अगर किसी तरह की कोई समस्या हो तो हमें अवगत करावे। त्यौहार के दिन गांव में साफ सफाई रखें। किसी तरह की कोई बात हो तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें। अफवाहों पर ध्यान ना दें।
बैठक में मुख्य रूप से कोतवाल सोनौली विजय राज सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी विनोद कुमार राय तथा गणमान्य नागरिकों में सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह, पप्पू सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, रामानंद रौनियार प्रताप मद्धेशिया, सरदार विक्की सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश