… और सज गई मुंबई की गलियां

... और सज गई मुंबई की गलियां

... और सज गई मुंबई की गलियां… और सज गई मुंबई की गलियां :

आई एन न्यूज मुंबई डेस्क
( रिजवान खान )

गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया , के नारे व रंगबिरंगी लाइटों से सजी मायानगरी मुंबई की गलियां । जिसे देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाये । जैसा की आज यानी सोमवार से मुंबई में गणेश उत्सव शुरू हो गया है । जो कि अगले दस दिनों तक जारी रहेगा । मुंबई में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस समय मायानगरी की हर गली मुहल्ला, व कालोनी जगमगाती हुई लाइटों से सजी हुई है । लोग अपने मित्र व रिश्तेदारों के घरों पर पूजा में सम्मिलित होने पहुंच रहे हैं । वहीं मुंबई के आसपास के जिलों के लोग जो मुंबई में रहकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं गणेश उत्सव के दौरान वो लोग भी ज्यादातर सहपरिवार अपने गांव चले जाते हैं त्योहार मनाने के लिए । अब हम आपको बताने जा रहे हैं मुंबई गणेश उत्सव से जुड़ी एक खास बात । मुंबई के लालबाग के राजा के बारे में तो आपने सुना ही होगा । अगर नहीं सुने तो हम आपको बता देते हैं । मुंबई में एक इलाका है लालबाग । जहां पर हर साल गणेश उत्सव में गणेश जी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जाती है । उनका ही नाम होता है लाल बागचा राजा । लेकिन इस बार लालबाग के राजा में कुछ और भी खूबी है । जिसे देखने के लिए भक्तों की बेचैनी और बढ़ गई है । इस बार लालबाग के राजा को अंतरिक्ष में दिखाया गया है । जैसा की अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने चंद्रयान 2 को सफलतापूर्वक लांच किया था । उसी क्रम की झलक लालबाग के राजा में दिखाई गई है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे