सुधीर त्रिपाठी का सोनौली की जनता के नाम मार्मिक पत्र

सुधीर त्रिपाठी का सोनौली की जनता के नाम मार्मिक पत्र

सुधीर त्रिपाठी का सोनौली की जनता के नाम मार्मिक पत्र
नगर पंचायत सोनौली के मेरे सभी सम्मानित जनता,माताएँ एवं बहने, विगत दिनों आप सभी को घोर अनियमित विधुत कटौती का सामना करना पड़ा है जिसका मुझे भी हृदय से अत्यन्त दुःख है, जिसके कारण हम लोगो के नगरपंचायत में केवल 8 से 10 घंटे विधुत आपूर्ति हो पाती थी जो अत्यन्त ही पीड़ा दायक थी,वैसे आप सभी को ज्ञात है कि नियमित विधुत आपूर्ति हेतु विधुत के क्षेत्र में मेरे द्वारा बहुत सारा कार्य किया गया। जैसे 14 ट्रांसफार्मरों की छमता वृद्धि मुख्य लाइन जो जर्जर हालत में पड़ी थी उसमें कई दर्जन पोल, तार, इंसुलेटर लगाकर दुरुस्त कराया, आप सभी के सुविधा के लिये किया। रात हो या दिन में जब कभी भी अचानक किसी वार्ड का ट्रांसफार्मर जल जाता था तो कई दिन लगाने में लगता था । नगरपंचायत में अपना मोबाइल ट्रांसफार्मर लाया गया जिससे कही भी ट्रांसफार्मर जल जाता है तो नगरपंचायत का ट्रांसफार्मर तत्काल लगाकर विधुत आपूर्ति करा दिया जाता है,स्थानीय स्तर पर वर्षो पहले लगे सभी केविल तार जर्जर हालत में पहुँच चुके है। जिससे मेन आपूर्ति रहते हुए भी बार-बार लोकल फाल्ट हो जाने के कारण विधुत आपूर्ति नही हो पाती थी। इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु आप सभी के स्नेह एवं आशीर्वाद के बदौलत लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। आप सभी के समस्याओं को लेकर मैं अत्यन्त संवेदनशील हूँ। पिछले दिनों मैंने इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु मैंने लिखित रूप से ऊर्जा मंत्री माननीय श्रीकांत शर्मा जी को मिलकर पत्रक दिया,आप सभी के आशीर्वाद से माननीय मंत्री जी ने नगरपंचायत के सुचार रूप से विधुत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को बहुत ही गंभीरता से लिया और उच्चाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि नगर पंचायत सोनौली के सभी जर्जर केविल, तार एवं अन्य जर्जर पड़े विधुत उपकरणों को बदलकर विधुत आपूर्ति 18 घंटे सुनिश्चित किया जाय।
जिसकी एक प्रति माननीय मंत्री जी के आदेश की मुझे भी कार्यवाही से अवगत कराने की भेजी गई है।
आप सभी के प्यार और स्नेह से मेरे संघर्षो का परिणाम भी पिछले दो दिन से आप को दिख रहा होगा, कल तीज का त्योहार था पूरे रात बिजली थी दूसरे दिन सुबह से लेकर दोपहर 2.30 तक विजली थी 3 बजे मुख्य आपूर्ति कटने के बाद बिजली गई और पुनः सायं 7 बजे बिजली आ गई और पूरी रात थी । सुबह से अनवरत बिजली आपूर्ति चल रही है । मुझे खुशी है कि हर वार्ड एवं मुख्य सड़कों पर मेरे द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट से शहर पिछले दो दिन से लगातार जगमगा रहे है।
यह सब आप सभी के स्नेह एवं आशीर्वाद के बदौलत ही संभव हो पा रहा है। अपना नगरपंचायत सोनौली लगातार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
आपका सेवक
सुधीर त्रिपाठी
अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली महाराजगंज उ०प्र०

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे