बॉर्डर से सटे कुरहवां में पुलिस का छापा, पाकिस्तानी छुहारा बरामद।
बॉर्डर से सटे कुरहवां में पुलिस का छापा, पाकिस्तानी छुहारा बरामद
क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व में छापेमारी, भारी मात्रा में विभिन्न तरह का तस्करी का सामान बरामद।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू साव के नेतृत्व में आज तड़के पुलिस टीम ने नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरहवां गांव में 4 घरों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पाकिस्तानी छुहारा, मटर, उर्वरक बरामद कर लिया है किंतु मौके से तस्कर फरार हो गए ।
खबरों के मुताबिक मंगलवार तड़के मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लेकर नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरहवां गांव में 4 घरों पर छापेमारी कर मटर119 बोरी, खाद 6 बोरी पाकिस्तानी छुहारा 20 बोरी बरामद कर पुलिस तस्करी के सामान को थाने लाकर कस्टम दफा के तहत सीजकर अग्रिम कार्यवाही हेतू
कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द कर दिया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने पत्रकारों को बताया कि तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी इसी आधार पर छापेमारी किया गया और तस्करी का माल बरामद कर लिया गया है तस्करों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश