बच्चा चोरी की अफवाहों से रहे सावधान–सीओ नौतनवा
बच्चा चोरी की अफवाहों से रहे सावधान–सीओ नौतनवा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच नौतनवा पुलिस ने इनसे निपटने के लिए खास पहल की है।
पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर न सिर्फ कानून का शिकंजा कस रही है बल्कि सिपाहियों की टीम गांव-गांव जाकर सायरन बजाते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बच्चा चोरी की अफवाह पर मारपीट ना करने की अपील कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक राजू साव ने नौतनवा में मंगलवार को जन जागरुकता के क्रम में बताया कि बच्चा चोरी की अफवाहों को गांवों से लेकर कस्बों में अफवाहों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। पम्पलेट और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि अफवाह न फैलायें और न ही किसी अनजान महिला या पुरुष को बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई करें। भोपाल आने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जसधीर सिंह एसडीएम नौतनवा सहित नौतनवा परसा मलिक थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश