सासंद ने सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव में लगाई चौपाल ,सुने समस्या
सासंद ने सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव में लगाई चौपाल ,सुने समस्या
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
महराजगंज जिले के सांसद पंकज चौधरी ने आज बुधवार को नौतनवा क्षेत्र के खनुुआ, हरदी डाली और सुण्डी गाँवो मे चौपाल लगाकर उनकी समस्याओ को सुना और निदान का आश्वासन दिया।
बता दे की चुनाव जीतने के बाद यह पहला अवसर है जब सासंद पंकज चौधरी गांव की जनता का दुख दर्द समझने के लिए उनके द्वार पहुंचे हैं। क्षेत्रिय भ्रमण के इस क्रम में सांसद पंकज चौधरी ने हरदी डाली चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक कर उनसे विभिन्न समस्याओ पर चर्चा किया।
जिसमे जनता ने सासंद को बजली, ग्रामीण सड़क, शौचालाय, आवास की तमाम समस्या गिनाया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार की योजना है प्रत्येक गरीब, किसान, मजदूर सबको सीधे सरकार का लाभ मिले। अगर किसी भी तरह की कोई समस्या आती हो तो संपर्क करें।
पंकज चौधरी दौरे के बाद नौतनवा स्थित डाक बंगला पहुंचे और नौतनवा क्षेत्र के आसपास के भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। इस मौके पर सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिघि नगर पंचायत सोनौली, गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा, समीर त्रिपाठी ,चन्दन चौधरी, नन्हे सिहं सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।