नौतनवा: एसएसबी ने 26 बोरी यूरिया खाद के साथ 5 तस्करो को दवोचा
- नौतनवा: एसएसबी ने 26 बोरी यूरिया खाद के साथ 5 तस्करो को दवोचा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल 66 वी वाहिनी सिद्धार्थनगर-II की टीम ने पांच तस्करो को दबोच कर 26 बोरी यूरिया खाद भारत से नेपाल तस्करी द्वारा ले जाते समय बरामद कर तस्करो को हिरासत में ले लिया है।
खबरो के मुताबिक गुरुवार को एसएसबी कि सशस्त्र टीम ने गश्त के दौरान सूंडीघाट, सहायक उप निरीक्षक जापानी राम ठाकुर की अगुवाई में नाका दल द्वारा पिलर संख्या 526/18 के पास भारत से नेपाल तश्करी करते समय 26 बोरी खाद यूरिया के साथ पांच तस्करो को दवोच लिया।
पकड़े गए तस्करों के नाम
दुर्गेश19 वर्ष, ग्राम- कोटहिमाई, वॉर्ड न०-07,पोस्ट-ममझगाँव, जिल्ला-रूपेंदेही (नेपाल) कुलदीप लोध, 24 बर्ष, ग्राम- परशव, पोस्ट-मझगाँव, जिल्ला-रूपेंदेही (नेपाल), अखिलेश पाल, 22बर्ष, पुत्र सूर्यमान पल, ग्राम- भाईराघाट, पोस्ट-ममझगाँव, जिल्ला-रूपेंदेही (नेपाल)
धनपाल कुर्मी 21 बर्ष पुत्र झिनकू कुर्मी ग्राम- मार्चबरी, पोस्ट-कधमया, जिल्ला-रूपेंदेही (नेपाल) सुरेन्द्र चौधरी, 31 बर्ष, पिता-त्रिभुण कुर्मी, ग्राम-भाईराघाट, पोस्ट-ममझगाँव, जिल्ला-रूपेंदेही (नेपाल) है।
पकड़े गई खाद,साइकिल तथा युवक को कस्टम आफिस नौतनवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया गया है।