नौतनवा: भाजपा नेता समीर त्रिपाठी की हत्या का प्रयास नाकाम, पहुंची पुलिस
नौतनवा: भाजपा नेता समीर त्रिपाठी की हत्या का प्रयास नाकाम, पहुंची पुलिस
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का समीर त्रिपाठी के आवास पर लगा जमावड़ा, पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क :
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक पद के पूर्व उम्मीदवार समीर त्रिपाठी के पैतृक आवास की घेराबंदी कर बदमाशों द्वारा उन्हें लक्ष्य बनाकर गोलियों से छलनी करने की योजना से पहले ही उनका भांडा फूट गया और अपराधी भागने में सफल हो गए। घटना की खबर मिलते ही नौतनवा थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
खबरो के मुताबिक गुरुवार की रात को नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार गांव में समीर त्रिपाठी अपने पैत्रिक आवास पर रात में भोजन करके अपने कमरे में सो गए उसी कमरे में उनका गोरखपुर से आया एक भतीजा आदर्स एक बेड पर मोबाइल चला रहा था की रात करीब 12 बजे के आसपास उसकी नजर सामने रोशनदान पर पड़ी तो देखा कि एक व्यक्ति राइफल उनकी तरफ तान रहा है। इतने में उसने तकिया फेक चाचा को जगाया जब तक वह अपना रिवाल्वर लेकर पोजीशन लेते, इतनी देर में अपराधी बिना फायरिंग किए बैरंग वापस लौट गये।
उनके परिजन और पड़ोसी जब तक जगते सभी लपता हो गये। श्री त्रिपाठी ने घटना की जानकारी तत्काल नौतनवा पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है । घटना की खबर मिलते ही सुबह से श्री त्रिपाठी के घर पर उनके शुभचिंतकों का कुशल क्षेम पूछने का सिलसिला जारी है ।
इस क्रम हिंदू युवा वाहिनी महाराजगंज जिले के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महाराजगंज अरुण शुक्ला,जगदीश गुप्ता, प्रदीप सिंह, बबलू सिंह, अजय अग्रहरि सहित तमाम भाजपा के नेता मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और श्री त्रिपाठी से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश