नेपाल: अपरहण के आरोप में महाराजगंज के मिठौरा का युवक गिरफ्तार
नेपाल :अपरहण के आरोप में महाराजगंज के मिठौरा का युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज भैरहवां डेस्क:
महाराजगंज जिले के मिठौरा का एक युवक नेपाल में भैरहवां पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इस युवक पर एक पांच साल की बच्ची के अपहरण का आरोप है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले का मिठौरा निवासी मनीष निगम नामक युवक को शुक्रवार को भैरहवां पुलिस ने एक पांच साल की बच्ची के साथ कोटिहवा के जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि आरोपी बच्ची का अपहरण कर जंगल की ओर ले गया था। लड़की का मुंह आरोपी ने कपड़े से बांध रखा था।
भैरहवां के डीएसपी धर्मराम भंडारी ने बताया कि आरोपी युवक रूपनदेही जिले के तिलोत्तमा में एक वर्ष से किराए के एक मकान में रहकर पेंटिंग का काम करता था। वहीं बगल में रहने वाली एक पांच साल की बच्ची का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस जांच कर रही है।