ठगी के शिकार शिक्षित बेरोजगार ने लगाई कप्तान से न्याय की गुहार
ठगी के शिकार शिक्षित बेरोजगार ने लगाई कप्तान से न्याय की गुहार
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध फरेंदा निवासी पंकज जयसवाल ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को शिकायती पत्र देकर ठगो को गिरफ्तार करने की मांग किया है।
जानकारी के मुताबिक फरेंदा कस्बे के सोनचिरहिया मुहल्ले के निवासी पंकज जयसवाल को एयरपोर्ट पर एयर टिकटिंग के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 4 पार्ट में डेढ़ लाख रुपये धोखा देकर अपने प्राइवेट अकाउंट में जमा करा लिया उसके बाद लगातार पैसे की डिमांड करता रहा ।
संदेह होने पर पंकज ने तेज तर्रार पुलिस कप्तान रोहित सजवान से मिलकर शिकायत किया जिस पर उन्होने तत्काल एक्शन लेते हुए इस मामले को साइबर सेल को सौपते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर साइबर सेल के लोगों ने फर्जी अकाउंट को होल्ड करा दिया किंतु अभी तक धोखाधड़ी में शामिल लोग पुलिस की पकड़ से दूर है। श्री जायसवाल पुलिस अधीक्षक महाराजगंज का ध्यान खबर के माध्यम से आकृष्ट कराने का प्रयास किया है ।
श्री जायसवाल का कहना है कि ठगों का यह एक बड़ा गिरोह है शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम उन्हें ठगी कर रहा है । पंकज ने ऐसे लोगों से बेरोजगारों को सचेत रहने की जरूरत बताया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश