तस्करों ने एसएसबी की बेचैनी बढ़ाई, भारी मात्रा में कनेडियन मटर बरामद
तस्करों ने एसएसबी की बेचैनी बढ़ाई, भारी मात्रा में कनेडियन मटर बरामद
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से 07 किलोमीटर दूर नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में छिपा कर रखा गया कनेडियन मटर की भारी बरामदगी ने भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों की बेचैनी बढ़ा दिया है।
बता दे की पुलिस एवं एसएसबी की 66 वी वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा रविवार की भोर में नौतनवा थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर नेपाल से तस्करी के जरिए लाया गया लगभग 648 बोरी विदेशी मटर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है की पुलिस एवं एसएसबी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नौतनवा थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में नेपाल से भारी मात्रा में विदेशी मटर लाकर एक गोदाम में जमा किया गया है और वहां से ट्रक पर लादकर उसे भारत के विभिन्न शहरो में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर सीओ नौतनवा राजू कुमार साव के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी की टीम ने मौके पर छापामारी की और जब गोदाम खुलवाया तो गोदाम के भीतर मटर की सैकड़ों बोरियां देख सभी के होश उड़ गए।
उक्त मटर सहित तीन तस्करों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए तस्करों से पुलिस और एसएसबी के लोग पूछताछ में जुटे हुए हैं, और यह पता लगाने के प्रयास में है कि नेपाल से किस तरह से इतनी भारी मात्रा में विदेशी मटर भारतीय सीमा के 07 किलोमीटर अंदर पहुंच गया। महाराजगंज उत्तर प्रदेश