एसएसबी ने पकड़े नेपाली शराब की बड़ी खेप,एक गिरफ्तार
एसएसबी ने पकड़े नेपाली शराब की बड़ी खेप,एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II की 66 वी वाहिनी की सीमाचौकी जोगियाबारी गश्त दल के सहायक उप निरीक्षक कुलदीप राज के नेतृत्व में पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर कोकरवाघाट के समिप नेपाल से भारत की ओर तस्करी कर लाते हुए 226 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। नेपाली शराब के साथ पकड़े गये युवक का नाम
यामल 25 बर्ष पुत्र स्वः करामात हुसैन, ग्राम-एकडेरगवा -कोलुही महराजगंज है। एसएसबी ने पकड़े गई नेपाली शराब, साइकिल तथा युवक को अग्रिम कार्यवाही हेतु कोल्हुई पुलिस के हवाले कर दिया है |