रोडवेज की बस से 30 लारव रु० का चरस बरामद
रोडवेज की बस से 30 लारव रु० का चरस बरामद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
कस्टम विभाग ने नेपाल से भारत में आ रहे चरस के एक बड़ी खेप को बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है बरामद चरस की कीमत 30 लारव रूपए बताया जा रहा है।
रविवार की भोर में रोडवेज की बस से तस्करों ने सोनौली में बैग में 9.3 किलो चरस भर कर बस की पिछली सीट के नीचे छुपा दिया था। इस सीट पर कोई नहीं बैठा था। कस्टम के काफी प्रयास के बाद भी बैग का स्वामी सामने नहीं आया। बरामद चरस 32 पैकेटों में मौजूद है।
कस्टम उपायुक्त राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को तड़के मुखबिर की सूचना पर कस्टम अधीक्षिका राधिका त्रिपाठी विभाग की विशेष टीम के साथ पीपीगंज पहुंच गई। ठीक पांच बजे रोडवेज की बस संख्या यूपी 53 डीटी 4846 सोनौली से आते दिखी तो उसे रोका गया। टीम ने बस के अंदर पीछे की सीट के नीचे चेक किया तो वहां से एक काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया। काफी खोजने के बाद भी इसका कोई मालिक सामने नहीं आया। चेक करने पर इसमें से नेपाली चरस बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख बताई गई है। कस्टम विभाग चरस को अपने कब्जे में लेते हैं हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश