महिला कर्मचारी ने अपने अधिकारियों पर सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप
महिला कर्मचारी ने अपने अधिकारियों पर सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप
आई एन न्यूज देवरिया डेस्क:
देवरिया के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) एडीपीआरओ, जीसी बाबू, एडीओ पंचायत समेत पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने संविदा महिला कर्मचारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इन पर महिला संविदा कर्मचारी की तैनाती के लिए शहर के पोस्टमार्टम चौराहे के समीप सरकारी आवास में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीडि़ता सदर कोतवाली के एक गांव की निवासी विकास विभाग में संविदा कंप्यूटर आपरेटर है। उसका आरोप है कि जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पांडेय, एडीपीआरओ नित्यानंद, जीसी बाबू रामधनेश यादव, एडीओ पंचायत दीनानाथ व ऋषिकेश तिवारी मोबाइल पर अश्लील बात करते और मानसिक रुप से परेशान करते थे। 16 अगस्त को उन लोगों ने मुझे पोस्टमार्टम चौराहे के समीप स्थित एक सरकारी आवास में मोबाइल पर फोन कर बुलाया और बारी-बारी से पांचों लोगों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद धमकाया भी
कोतवाली पुलिस इस मामले में डीपीआरओ ओमप्रकाश पांडेय, एडीपीआरओ नित्यानंद, जीसी बाबू रामधनेश यादव, एडीओ पंचायत दीनानाथ व ऋषिकेश तिवारी के खिलाफ रविवार की रात सामूहिक दुष्कर्म, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला ने अधिकारियों के मोबाइल पर बात करने के आडियो भी पुलिस को सौंप दिया है।
इस बाबत सदर कोतवाल अरुण कुमार मौर्या ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है। हालांकि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।