सोनौली बॉर्डर पर दो नेपाली बच्चो को एसएसबी ने पकड़ा
सोनौली बॉर्डर पर दो नेपाली बच्चो को एसएसबी ने पकड़ा
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर घर से भागकर भारत के इलाहाबाद जा रहे दो 14 वर्षीय नेपाली बच्चों को एसएसबी के जवानों ने पकड़ कर नेपाल पुलिस को सौंप दिया है। खबरों के मुताबिक बुधवार की दोपहर को भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर के मेन गेट पर एसएसबी के जवानों ने जांच के दौरान नेपाल से आ रहे दो बच्चों को रोका और उनसे पूछताछ किया तो बच्चों ने बताया कि वह इलाहाबाद जाना चाहते हैं जिस पर एसएसबी के जवानों ने दोनों को रोक लिया ।
दोनों लड़कों ने अपना नाम सुजान नेपाल सागर नेपाल उम्र 14 वर्ष निवासी चितवन नेपाल बताया । दोनो बच्चों को एसएसबी सोनौली मेन गेट शाखा ने नेपाल इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया को सौंप दिया है। नेपाल पुलिस उनके परिजनों से संपर्क साध कर मैं भेजने की व्यवस्था में जुटी हुई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश