सोनौली: एक करोड़ के हेरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
सोनौली: एक करोड़ के हेरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली नागरिक के पास एक करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक बुधवार की देर शाम को एसएसबी और पुलिस के जवान गस्त पर थे की इसी बीच एक नेपाली न० की बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति भारत से नेपाल भाग जाना चाहता था किन्तु जवानो ने उसे रोक लिया और उसकी सघन जांच किया तो छिपा कर रखा गया एक सौ ग्राम हेरोइन बरामद
कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम परमेश कुमार चौधरी, बैंक रोड वार्ड नंबर 12 भैरहवां रूपन्देही नेपाल बताया है।
इस सबंध में विजय राज सिंह
प्रभारी निरीक्षक सोनौली ने बताया की एक नेपाली नागरिक को हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। जिसे धारा8/20/23 एनडीपीएस में चलान किया गया है।
(महराजगंज उ०प्र०)