सोनौली से गायब छात्रा की तलाश में पुलिस टीम कोलकाता रवाना
सोनौली से गायब छात्रा की तलाश में पुलिस टीम कोलकाता रवाना
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे के एक वार्ड से पिछले महीने से गायब 14 वर्षीय लड़की की तलाश में सोनौली पुलिस बंगाल के लिए रवाना हो गई है।
खबरों के मुताबिक कस्बे के एक वार्ड से एक छात्रा ट्यूशन के बहाने लापता हो गई थी जिसे पुलिस 1 महीने से तलाश रही है। उक्त बालिका की तलाश में चौकी प्रभारी सोनौली विनोद राय अपने दल बल के साथ कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं ।
बताया गया है कि छात्रा का कोलकाता के एक स्थान पर होने का संकेत मिला है। पुलिस नाबालिक लड़की की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है।