मोदी,योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर हंगामा, एक गिरफ्तार
मोदी,योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर हंगामा, एक गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ बरगदवा:
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ युवकों ने आपत्तिजनक पोस्ट को वायरल कर दिया। धीरे-धीरे खबर इलाके में फैल गई। जिससे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे
की पहल पर तीन आरोपियों के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की बरगदवा क्षेत्र के जिगनिहवा निवासी एवं हिदू युवा वाहिनी के ब्लाक मंत्री बैजनाथ गौड़ ने शनिवार शाम गांव के रहने वाले सूबेदार अली के खिलाफ थाने में तहरीर दी। आरोप है कि सूबेदार अली ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का अश्लील फोटो वायरल किया। इंसान अली व सज्जाद अली ने फोटो वायरल करने में सहयोग किया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस सुस्त हो गई। रविवार दोपहर हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय बरगदवा कस्बे में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिस पर थानेदार ने जिगनिहवा निवासी आरोपित सूबेदार अली, इंसान अली व सज्जाद अली के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बरगदवा शिवमनोहर यादव ने कहा कि मुख्य आरोपित सूबेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दो अन्य नामजद आरोपित की तलाश की जा रही है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश